कुल नुकसान का आंकड़ा 425 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा
हमीरपुर। लगातार भारी बारिश के कारण जिला हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, पेयजल योजनाओं, विद्युत लाइनों, अन्य सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति और कृषि भूमि का भारी नुकसान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार दोपहर तक पिछले 24 घंटों के दौरान ही जिले भर में 6 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति की जानकारी प्राप्त हुई है। इसके अलावा जगह-जगह भारी भूस्खलन और जलभराव से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।
डीडीएमए की रिपोर्ट की अनुसार 24 घंटों के दौरान लोक निर्माण विभाग को लगभग 4.80 करोड़ रुपये, जलशक्ति विभाग को करीब एक करोड़ रुपये और विद्युत लाइनों को 50 हजार रुपये से अधिक की क्षति पहुंची है। इनके अलावा 9 मकान और 6 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
डीसी एवं डीडीएमए के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस मॉनसून सीजन के दौरान जिले भर में कुल नुकसान का आंकड़ा 425 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान के एक-एक मामले को तुरंत रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं तथा प्रभावित लोगों की तत्काल हरसंभव मदद की जा रही है। हेमराज बैरवा ने बताया कि अवरुद्ध सड़कों से तुरंत मलबा हटाने और पेयजल योजनाओं एवं विद्युत लाइनों को बहाल करने के लिए पर्याप्त मशीनरी एवं लेबर लगाई गई है।