मणिमहेश यात्रा : डल झील में गंदगी फैलाकर पाप का भागीदार न बनें
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 11:53 pm
चंबा। जिला प्रशासन एवं श्री मणिमहेश ट्रस्ट भरमौर ने मणिमहेश यात्रा पर निकले और पहुंचे श्रद्धालुओं से पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी सहयोग के लिए अपील की है।
उन्होंने कहा कि शिव स्थल डल झील में गंदगी फैलाकर पाप का भागीदार न बनें। स्नान करने के पश्चात अपने अधो वस्त्र अपने साथ ले जाएं या प्रशासन द्वारा रखे कूड़ेदान में ही डालें।
कचरे की उचित निस्तारण के लिए प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। आप लोग भी इसमें सहयोग दें।