नूरपुर। माता रत्ते घारे वाली मंदिर कमेटी ने जसूर प्रेस क्लब के उपप्रधान और वरिष्ठ पत्रकार ऋषि महाजन और सदस्य रघुनाथ शर्मा को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। बता दें कि रत्ते घारे माता मंदिर नूरपुर से 10 किलोमीटर घने जंगल में स्थित है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से माता के दरबार में आता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। रामनवमी के दिन रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी।