ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा शहीदी दिवस पर रविवार को राणा फार्म, बौढ (नूरपुर) में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर सिंह ने किया।
सबसे पहले मुख्यातिथि तथा संस्था के सदस्यों द्वारा शहीदों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। सुबह दस बजे से ही रक्तदान करने वालों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं तथा युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। शिविर में दानी सज्जनों द्वारा रक्तदानियों के लिए फ्रूट स्टॉल, जूस स्टाल, काफी स्टॉल, पानी का स्टॉल और जलेबियों का स्टॉल लगाए गए थे।
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए खाने का भी प्रबंध किया गया था। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के प्रयास की सराहना की तथा इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान के लिए पहुंचे लोगों को बधाई दी।
नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के सहयोग से संवेदना-2 के अंतर्गत एक देश, 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 2400 जगहों इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 150000 से अधिक यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस सारे अभियान का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, लंदन की संस्था द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। अभियान की सफलता के बाद नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब का नाम भी वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज व सिविल हॉस्पिटल पठानकोट के ब्लड बैंकों की टीमों ने हिस्सा लिया।
शिविर में कुल 305 यूनिट्स एकत्रित किए गए। शिविर में 29 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। राजीव पठानिया ने बताया कि आज संस्था द्वारा लगाया गया यह 39वां रक्तदान शिविर था। उन्होंने बताया कि नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब का गठन दिसंबर 2015 में किया गया था तथा संस्था द्वारा रक्तदान शिविरों व आपातकाल में पिछले दस वर्षों में समाज के लिए 10000 से अधिक यूनिट्स का योगदान दिया है जोकि अपने आप में एक महान उपलब्धि है।
राजीव पठानिया ने बताया कि रक्तदान के कार्य को लगातार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है परंतु संस्था के जांबाज सदस्यों की मेहनत से यह संभव हो रहा है। उन्होंने इस अभियान की सफलता का पूरा श्रेय क्षेत्र की युवा शक्ति को दिया। उन्होंने आज के रक्तदान शिविर को सफल बनाने में दिन रात जुटे सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया तथा रक्तदानियों को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में संस्था के संरक्षक मनोज पठानिया, महासचिव गुलाब ठाकुर, भूपिंदर ठाकुर, धीरज पठानिया, रवींद्र सेन, ऋषि पठानिया, दलजीत पठानिया, डॉक्टर संजीव गुलेरिया, राकेश राणा, तरुण पठानिया, अमित कश्यप, अजय कटोच, मिथिलेश राणा आदि भी उपस्थित रहे।