अमरप्रीत सिंह/सोलन। शिमला-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित सोलन जिला के देवघाट इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बचा।
यहां हरियाणा नंबर एक कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वह लोहे के एंगल से टकरा गई। घटना में स्कूटी सवार को हल्की चोटें आईं, जबकि कार में सवार चार लोग सुरक्षित रहे।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली कार चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। देवघाट के पास चालक ने स्कूटी को ठीक से नोटिस नहीं किया और उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे बढ़कर सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से भी टकराई।
कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि स्कूटी चालक भी सुरक्षित बचा। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।