लू को लेकर मंडी प्रशासन अलर्ट, इमरजेंसी के लिए फोन नंबर जारी
ewn24news choice of himachal 21 May,2024 3:30 pm
डीसी ने लोगों से किया आग्रह, सावधानी बरतें
मंडी। डीसी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिन में जिला मंडी में गर्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है।
उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि है कि हीट स्ट्रोक/लू लगने से बचाव के लिए सावधानियां बरतें।
अगर व्यक्ति की तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत उस व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाएं। लोग ओआरएस/निम्बू पानी व नमक चीनी का घोल पीते रहें।
यदि व्यक्ति पानी की उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने व पीने को न दें। लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।
डीसी ने बताया कि वर्तमान जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें। अधिक तापमान में कठोर कार्य न करें।
जहां तक संभव हो तेज धूप में बाहर के कार्य को करने से बचें। इस मौसम में शराब, चाय, कॉफी, अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ, कोल ड्रिंक्स गैस वाले पदार्थों का सेवन न करें।
छोटे बच्चों को धूप में न खेलने दें। उन्होंने बताया कि वर्तमान मौसम में बासा खाना न खाएं, धूप में बच्चों और पालतू जानवरों को गाड़ी में अकेला न छोडें। प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहें।
डीसी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 01905-226201, 226202, 226203 तथा 226204 तथा टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे गर्मी के मौसम में आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले तथा प्रशासन द्वारा जारी सावधानियों पर अमल करें।