मनाली से कुल्लू सड़क छोटे वाहनों के लिए खोली, 2000 से ज्यादा वाहन सुरक्षित निकाले
ewn24news choice of himachal 12 Jul,2023 12:21 pm
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही के बीच प्रशासन पूरी तरह से बंद सड़क मार्ग सुचारू करने में जुटा हुआ है। अच्छी खबर ये है कि मनाली से कुल्लू के लिए सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है।
वाहनों को वाया लेफ्ट बैंक होते हुए अरछन्डी, अरछन्डी से राईसन फिर राइट बैंक होते हुए कुल्लू भेजा जा रहा है। अभी तक मनाली से लगभग 2392 वाहनों को सुरक्षित निकाला गया है।
जिला कुल्लू में पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है पुलिस व प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को पानी तथा अन्य राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों द्वारा भी पर्यटकों को पानी व केले इत्यादि प्रदान करके सहयोग दिया जा रहा है।
उधर, मलबा हटाने और दोनों लेन शुरू करने के लिए NH 05 शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 2 घंटे के लिए बंद है। हल्के के लिए धर्मपुर से जंगेशू होते हुए परवाणू तक वैकल्पिक मार्ग साफ है। सोलन से परवाणू जाने वाले वाहन इस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।