अटल टनल रोहतांग से आगे जमी बर्फ : लाइनों में लगे वाहनों को भेजा जा रहा वापस
ewn24news choice of himachal 24 Dec,2023 8:29 pm
आज लगभग 7000 वाहनों की मनाली में हुई आवाजाही
मनाली। क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए हिमाचल आ रहे पर्यटकों के लिए कुल्लू पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कुल्लू पुलिस की सूचना के अनुसार आप सभी को सूचित किया जाता है कि अटल टनल रोहतांग से आगे बर्फ जमी होने से सड़क फिसलन वाली हो गई है। आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अटल टनल से वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है।
जो वाहन अटल टनल की तरफ लाइनों में लगे हुए हैं उन सभी को सुरक्षित वापस भेजा जा रहा है। उप मंडल पुलिस अधिकारी मनाली केडी शर्मा के नेतृत्व में मनाली पुलिस सभी वाहनों को सुरक्षित वापिस भेजने का कार्य कर रही है।
कुल्लू पुलिस ने कहा है कि सूरज ढलने के बाद ठंड बहुत बढ़ जाती है जिस कारण सड़क में ब्लैक आइस जम जाती है। सड़क फिसलन वाली बन जाती है इसलिए आप सभी से आग्रह है कि सूरज ढलने के बाद अटल टनल रोहतांग की तरफ न जाएं।
रविवार को लगभग 7000 वाहनों की मनाली में आवाजाही हुई है। वाहनों की आइडल पार्किंग न करें। कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सभी पर्यटक और स्थानीय जनता प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8219681608 पर संपर्क करें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कुल्लू पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है ।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news