मनाली : गाड़ियों की नंबर प्लेट हो रहीं वायरल, कुल्लू पुलिस ने किया खंडन
ewn24news choice of himachal 14 Jul,2023 3:55 am
कुल्लू। सोशल मीडिया पर गाड़ी की नंबर प्लेट की कुछ फोटो खूब वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ये उन गाड़ियों के नंबर प्लेट हैं, जो मनाली में पानी के बहाव में बह गई हैं।
इसमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ नंबर की प्लेट हैं। कुल्लू पुलिस ने इसका खंडन किया है। कुल्लू पुलिस ने सभी से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह को बढ़ावा न दें।
इसके अलावा सोशल मीडिया में यह भी अफवाह फैलाई जा रही है कि मणिकर्ण में गुरुद्वारा साहिब पर चट्टान गिर गई हैं। यह मात्र एक अफ़वाह है और कुल्लू पुलिस इसका खंडन करती है। कुल्लू पुलिस सभी से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहों को बिलकुल बढ़ावा न दें।