हिमाचल : शराब ठेकेदारों का बड़ा ऐलान, विभाग को सौंपेंगे ठेकों की चाबियां
ewn24news choice of himachal 02 Nov,2023 3:35 pm
वाइन एसोसिएशन ने मीटिंग कर लिया निर्णय
कांगड़ा। हिमाचल शराब ठेकेदारों ने बड़ा फैसला लिया है। मांगें न माने जाने की सूरत में सभी ठेकों का चाबियां एक्साइज विभाग को सौंपने का ऐलान किया है। हिमाचल वाइन एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांगड़ा शहर के साथ लगते क्षेत्र घुरक्कड़ी के एक निजी होटल में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ आपदा में ठेकेदारों को हुए नुकसान पर मंथन किया गया।
बैठक के बाद हिमाचल वाइन एसोसिएशन अध्यक्ष अनंत राम वर्मा ने बताया कि आपदा के समय शराब ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। करीब 60 फीसदी सेल गिर गई। शराब ठेकेदार सरकार से राहत चाहते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी इस बारे तीन और चार बार अवगत करवा चुके हैं।
मांगों पर विचार का आश्वासन मिला था। पर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब हिमाचल वाइन एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि ठेकेदार सचिव एक्साइज और कमिश्नर एक्साइज से मिलेंगे। अगर मांगों पर विचार नहीं होता है तो हिमाचल के सभी ठेकेदार शराब के ठेकों की चाबियां इकट्ठी कर विभाग को दे देंगे कि आप ही चला लो।
उन्होंने कहा कि इकट्ठी फीस हम नहीं दे सकते हैं। क्योंकि आपदा के बीच 40 फीसदी सेल भी नहीं आई है। वहीं, शराब ठेकेदारों का कहना है कि पंजाब की ओपन पॉलिसी से भी हिमाचल के शराब कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पंजाब में कोटा ओपन है, इसलिए शराब के दाम काफी कम हैं। हिमाचल में न्यूनतम सेल प्राइज से भी कम दाम में पंजाब में बिक रही है। इसके चलते शराब ज्यादा मात्रा में हिमाचल प्रवेश कर रही है। सरकार को अवगत करवाया है कि इस समस्या का भी हल निकाला जा सके।