हिमाचल : सीमेंट के दाम बढ़ने से लोगों पर पड़ेगी दोहरी मार, ऐसा न करे सरकार
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2024 7:08 pm
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को चेताया
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी जांच सुविधाओं का मामला ठीक से हल नहीं हुआ और प्रदेश में डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं। सरकार को इस मामले में ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वास्थ्य से जुड़े मसलों को वह गंभीरता से सुलझाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार हिमकेयर में लोगों का इलाज होना भी सुनिश्चित करे, क्योंकि भुगतान लंबित होने की वजह से लोगों के इलाज नहीं हो पा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीमेंट के दाम बढ़ने की खबरें भी आ रही हैं। अभी प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है और पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों के घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। घरों के निर्माण में सीमेंट महत्वपूर्ण स्थान है। आपदा की मार झेल रहे लोगों पर सीमेंट के दाम की दोहरी मार पूरी तरह से अमानवीय है।
उन्होंने कहा कि आपदा के पहले और आपदा के दौरान भी सरकार सीमेंट के दाम बढ़ा चुकी है। ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि न सीमेंट के दाम बढ़ें और न ही भवन निर्माण से जुड़े अन्य किसी प्रकार के समान के।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम शुरू करते हैं, वह समय के पहले खत्म भी करते हैं। वर्तमान में मुंबई में बना अटल सेतु भी इसका एक शानदार नमूना है। 21 किलोमीटर से भी लंबा अटल सेतु भारत का सबसे बड़ा पुल है, जो रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news