हिमाचल के कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिए नई डेट
ewn24news choice of himachal 23 Aug,2023 11:38 pm
एचपीयू ने दाखिला न ले सके छात्रों को दी बड़ी राहत
शिमला।हिमाचल के कॉलेजों में स्नातक स्तर में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 30 अगस्त 2023 तक दाखिला ले सकेंगे। बता दें कि कॉलेज के प्राचार्य और विभिन्न छात्रों ने अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार करने का आग्रह एचपीयू से किया था।
प्रतिवेदनों पर सहानुभूति विचार करने के बाद एचपीयू कुलपति ने उन छात्रों जो प्रदेश में मानसून की अत्याधिक बारिश होने और सड़क मार्ग बंद होने के कारण निर्धारित समयावधि में कॉलेज में स्नातक स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश नहीं ले सके हैं को बड़ी राहत दी है। कुलपति ने विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त समस्त सरकारी, गैर सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2023 तक बढ़ाने के लिए अपना अनुमोदन प्रदान किया है।
इसके अतिरिक्त सभी कोर्सों में प्रवेश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यादेश महाविद्यालयों की विवरण पुस्तिकाओं में दर्शाए नियमों तथा अधिष्ठता अध्ययन के कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।