कुल्लू: राशन पहुंचाने में मौसम बन रहा बाधा, भुंतर लैंड नहीं कर पा रहे आर्मी हेलीकॉप्टर
ewn24news choice of himachal 17 Jul,2023 10:48 pm
सैंज घाटी के कई क्षेत्रों में गहराने लगी राशन की दिक्कत
कुल्लू। प्राकृतिक आपदा के बाद कुल्लू जिला में जनजीवन पटरी पर लाने के प्रयास चले हैं। जिला प्रशासन सड़क, बिजली, पानी आदि की बहाली में जुटा है। सैंज घाटी के कई क्षेत अभी तक सड़क मार्ग से कटे हैं। इन क्षेत्रों में राशन की दिक्कत गहराने लगी है। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से राशन पहुंचाने का निर्णय लिया है। पर खराब मौसम इस कार्य में बाधा बन रहा है। आर्मी के हेलीकॉप्टर भुंतर लैंड नहीं कर पा रहे हैं।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज से आगे कटाह तक कल रोड बहाल हो सकेगा। उससे आगे टाइम लगेगा। क्योंकि बड़ी बड़ी चट्टानें तोड़नी पड़ेगी। इसके चलते सड़क बहाली में टाइम लग सकता है।
जहां राशन की कमी है, वहां हेलीकॉप्टर से राशन पहुंचाने का निर्णय लिया। दो दिन से प्रयास चल रहे हैं पर खराब मौसम के चलते आर्मी के हेलीकॉप्टर भुंतर उतर नहीं पा रहे हैं। मंगलवार को फिर से कोशिश करेंगे। अगर हेलीकॉप्टर लैंड कर जाते हैं तो राशन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
पार्वती वैली का मणिकर्ण रोड एक से डेढ़ दिन में बहाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से जिले के प्रधानों व उपप्रधानों से बात हुई है। कहां उचित मूल्य की दुकानों में राशन नहीं है और कहां झूला पुल की जरूरत है, इसकी डिटेल मांगी है।