कुल्लू : शाकटी, मरोड़ गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई 1 टन खाद्य सामग्री, शेंशर में भी की ड्रॉप
ewn24news choice of himachal 19 Jul,2023 10:52 pm
डीसी आशुतोष गर्ग ने दी जानकारी
कुल्लू। जिला प्रशासन कुल्लू बुधवार को बंजार उपमंडल के दूरस्थ गाड़पारली पंचायत के आपदा प्रभावित शाकटी, मरोड़ गांव में खाद्य सामग्री पहुंचाने में सफल रहा।
यह जानकारी डीसी आशुतोष गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से ज़िले के गाड़पारली पंचायत के आपदा प्रभावित सबसे दूरस्थ गावों शाकटी व मरोड़ में 1 टन खाद्य सामग्री ड्रॉप की गई।
यह गांव भारी वर्षा के चलते ग्राम पंचायत गाड़ा पारली के अन्य गावों से पूरी तरह से कट चुके थे।
उन्होंने बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा शेंशर में भी आज कुछ आवश्यक खाद्य सामग्री ड्रॉप की गई, जो देहूरीधार पंचायत सहित गाड़ा पारली की आठ उचित मूल्य की दुकानों को भेजी जाएगी।
वीरवार को भी वायुसेना का हेलीकॉप्टर शेंशर में खाद्य सामग्री पहुंचाएगा, ताकि क्षेत्र के निवासियों को खाद्य सामग्री की समस्या से न जूझना पड़े।
उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन पिछले 1 सप्ताह से आपदा प्रभावित शाकटी, मरोड़ व शेंशर गांव में राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहा था, परंतु विपरीत मौसम की परिस्थितियों के चलते यहां राहत सामग्री पहुंचाने में भारी कठिनाई आ रही थी।
डीसी ने बताया कि बुधवार को मौसम साफ रहने के चलते जिला प्रशासन वायु सेना के हेलीकॉप्टर से इन गांव में राहत सामग्री पहुंचाने में सफल हो गया।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस गांव के लिए प्रशासन व होमगार्ड का एक दल भेजा गया है, जो यहां राहत व पुनर्वास कार्यों में लोगों का सहयोग करेगा।
बता दें कि भारी वर्षा के कारण जिले के सबसे दूरस्थ इन पंचायतों को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे तथा ये गांव शेष विश्व से कट चुके थे।
डीसी ने बताया कि सियुंड से शेंशर से निहारनी, मझान, दरेंचा, शुगाढ़ व शाकटी को जोड़ने वाले पुराने खच्चर मार्ग का मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया गया है, जिसमें सियुड से लेकर निहारनी तक प्रशासन द्वारा तथा निहारनी से शाकटी तक रास्ते की मरम्मत वन विभाग द्वारा की जा रही है।