कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क पर दौड़ी गाड़ियां, सब्जी मंडी भेजे 700 वाहन
ewn24news choice of himachal 26 Aug,2023 2:00 pm
छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला मार्ग
कुल्लू। भारी बरसात के चलते कुल्लू और मंडी में सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। कुल्लू का संपर्क शेष हिमाचल से कट सा गया है। इसके चलते सब्जी और फल के वाहन भी सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग के प्रयासों से इन्हें बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि हिमाचल की कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कुल्लू-मंडी वाया कमांद दोनों सड़क मार्ग पिछले तीन दिन से लैंडस्लाइड के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद थे।
इस कारण सब्जी और फ्रूट की गाड़ियां बजौरा के पास रोक दी गई थीं। कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क को प्रशासन और संबंधित विभाग ने दिन-रात कार्य करके छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
कुल्लू पुलिस द्वारा पिछली रात से बजौरा में फंसे सब्जी व फलों के लगभग 700 वाहनों को मंडी पुलिस के सहयोग से वाया पंडोह सब्जी मंडी भेज दिया है। इसके अतिरिक्त 25-30 छोटे वाहनों को जलोड़ी जोत से वाया आनी शिमला-चंडीगढ़ के लिए भी रवाना किया है।