कुल्लू : लगवैली में फटा बादल, दो मकान और पांच गौशाला बही
ewn24news choice of himachal 15 Jul,2023 12:25 pm
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला अभी भी जारी है। कुल्लू जिला की लगवैली में बादल फटा है जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस थाना कुल्लू में सूचना मिली कि लगवैली में कहीं पर बादल फटा है जिस कारण सरवरी खड्ड में जल स्तर बढ़ गया है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने दो पुलिस टीम को लगवैली की तरफ़ लोगों को सरवरी खड्ड से दूर रहने के लिए सूचित करने के लिए तुरंत रवाना की।
पुलिस टीम ने बताया कि लगवैली की तरह कमांद से आगे सड़क लैंडस्लाइड के कारण बंद है। मानगढ़ पंचायत के उपप्रधान ख्याल चंद से मोबाइल के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोरू डुग नामक जगह में बादल फटा है।
समालंग में दो घर और तीन गौशालाएं बह गई हैं, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बादल फटने से सरवरी खड्ड में पानी बहुत अधिक आ गया है इसलिए पुलिस लोगों को खड्ड से दूर रहने की हिदायत दी है।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि आज सुबह शालंग कालंग में नहीं लगवैली के गोरु डुग, फाटी, पिछली पतवार में बादल फटने के कारण छोरक पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गौशाला बहने की सूचना है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल व पशु धन को कोई नुक़सान नहीं हुआ है।