शिमला। हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार के कारणों को जानने के लिए एआईसीसी द्वारा सांसद रजनी पाटिल और पूर्व सांसद पीएल पुनिया की दो सदस्यीय कमेटी आज शिमला पहुंची। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के साथ बैठक के दौरान विधायकों ने भी अपना पक्ष रखा।
ठियोग से विधायक और राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में देरी लोकसभा चुनावों में हार का एक कारण रहा है।
राठौर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में धनबल का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर को भी भाजपा की जीत का श्रेय जाता है। हालांकि अयोध्या में भाजपा चुनाव हार गई लेकिन प्रदेश में श्री राम मंदिर का मुद्दा भाजपा को जीत दिलाने में सफल रहा।
बता दें ये बैठक आज और कल चलेगी और इसमें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की चारों सीटों पर हुई हार पर मंथन किया जाएगा। इसमें सभी कांग्रेस के नेता राजीव भवन पहुंचकर अपना पक्ष रख रहे हैं।
सभी से बैठक कर पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और उसके बाद पार्टी हाई कमान आगामी निर्णय लेगा। हिमाचल के बाद उत्तराखंड में भी हार की समीक्षा की जाएगी।