घुमारवीं पुलिस स्टेशन में धक्के मारकर निकाला शिकायतकर्ता, जानें वायरल वीडियो का सच
ewn24news choice of himachal 10 Aug,2023 5:17 pm
शिकायतकर्ता के साथ हुई है ऑनलाइन ठगी
घुमारवीं। बिलासपुर जिला के घुमारवीं पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई रविंद्र द्वारा एक अंधरंग रोग से ग्रसित युवक के साथ कथित दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि अश्वनी कुमार अपनी शिकायत के संदर्भ में जानकारी लेने गए थे।
उनको एक घंटे तक बिठाए रखने के बाद एएसआई रविंद्र के पास भेजा गया। उपरोक्त अधिकारी ने अश्वनी कुमार से अभद्र व्यवहार किया गया और कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
घुमारवीं पुलिस स्टेशन में आए शिकायतकर्ता को धक्के मारकर बाहर निकालने का आरोप काफी संगीन है। ऐसे में ewn24 news Choice Of Himachal ने मामले की तय तक जाने की सोची, ताकि सच्चाई पता चल सके। घुमारवीं पुलिस स्टेशन में इस बारे फोन किया गया। थाना प्रभारी ने धक्के मारकर बाहर निकालने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी जांच से भी साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अश्वनी कुमार के साथ नौकरी के नाम पर 21 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। अश्वनी कुमार ने मामले को लेकर शिकायत की है।
मामला साइबर ठगी से जुड़ा होने के चलते इसे साइबर पुलिस थाना मंडी को भेजा गया। वहां से मामला यह कहकर दोबारा घुमारवीं थाना भेज दिया कि 5 लाख से कम साइबर ठगी के मामले साइबर पुलिस थाना डील नहीं करता है। इसके बाद पुलिस थाना घुमारवीं ने मामले की जांच शुरू की है।
अश्वनी कुमार जब पुलिस स्टेशन आया तो पुलिस अधिकारी धारा 307 के मामले की जांच में व्यस्त थे। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। ऐसे में अश्वनी कुमार को बैठने के लिए बोला गया। पर वह गुस्सा हो गया और पुलिस अधिकारी से बहसबाजी करने लग पड़ा।
वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एएसआई ने उसे बैठने के लिए बोला और कहा कि करता हूं बात। थाना प्रभारी ने कहा कि अश्वनी कुमार को थाने बुलाकर उसकी शिकायत से संदर्भ में बात की जाएगी।