कांगड़ा : एग्जीक्यूटिव व ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, 40 हजार तक सैलरी
ewn24news choice of himachal 23 Feb,2024 10:24 pm
18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदक की आयु
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। मैसर्स इअन मैकलोड डिस्टिलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पंडोगा, जिला ऊना द्वारा एग्जीक्यूटिव व ऑपरेटर 9 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि बताया कि एग्जीक्यूटिव के पद के लिए अभ्यर्थी अल्कोहल टेक्नोलॉजी में स्नातक/स्नातकोत्तर होने के साथ पांच वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। वहीं, ऑपरेटर के लिए कैमिस्ट्री में स्नातक तथा मॉल स्पिरिट में पांच साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को कम्पनी द्वारा एग्जीक्यूटिव के लिए 40 हजार व ऑपरेटर के लिए 25 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9417940936 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 28 फरवरी को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही मेसर्स इअन मैकलोड डिस्टिलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।