कांगड़ा : रैहन ग्राउंड में थी जेपी नड्डा की रैली, पास ही हो रही थी बिजली चोरी
ewn24news choice of himachal 18 May,2024 6:51 pm
सूचना मिलने के बाद बिजली बोर्ड अधिकारियों ने दी दबिश
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैहन में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद बिजली बोर्ड हरकत में आया और मौके पर दबिश दी।
बिजली बोर्ड ने अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वालों को 10 हजार 19 रुपए जुर्माना लगाया है।
बता दें कि रैहन ग्राउंड में भाजपा की रैली थी। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की।
रैली स्थल पर पंडाल, कुर्सियों आदि का काम एक टेंट हाउस को सौंपा गया था। इसी बीच बिजली बोर्ड रैहन के अधिकारियों को सूचना मिली कि रैहन ग्राउंड के पास बिजली चोरी की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद बिजली बोर्ड रैहन सेक्शन के जेई अरुण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर पाया कि टेंट हाउस वालों ने जहां रहने का इंतजाम किया था, वहां लाइट आदि के लिए बिजली का अवैध रूप से प्रयोग कर रहे थे। बिजली बोर्ड की टीम ने ठेकेदार को 10 हजार 19 रुपए का जुर्माना लगाया। ठेकेदार ने जुर्माना अदा कर दिया है।
बिजली बोर्ड रैहन सेक्शन के जेई अरुण कुमार ने बताया कि रैहन ग्राउंड के पास बिजली का अवैध तरीके से इस्तेमाल करने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो पाया कि टेंट हाउस वालों ने अपने रहने के जो इंतजाम किया था, उसके लिए बिजली का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया है।
मामले में जो भी कार्रवाई बनती थी की है और 10 हजार के आसपास रुपए बोर्ड के खाते में जमा करवा दिए हैं। ठेकेदार को चेतावनी दी है कि आगे से कहीं भी काम करे वैध तरीके से करे।