कांगड़ा : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, 180 पदों पर हो रही भर्ती
ewn24news choice of himachal 31 Dec,2023 1:47 pm
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है।
इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, मोहाली पंजाब (चंडीगढ़) द्वारा बैंकिंग सेक्टर में महिला एवं पुरुष के 180 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक रखी गई है और आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गई है। कंपनी द्वारा 18 हजार से 25 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक महिला एवं पुरुष आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ साक्षात्कार के लिए पहुंचें।
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला में 1 जनवरी 2024 को, उप रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 2 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर में 3 जनवरी को, उप रोजगार कार्यालय, देहरा में 4 जनवरी को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र, यदि हो साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7307258117 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विभागीय साइट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
इसके बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, मोहाली पंजाब की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news