कांगड़ा डबल मर्डर : लोगों का फूटा गुस्सा, नूरपुर थाने के बाहर किया प्रदर्शन
ewn24news choice of himachal 01 Aug,2023 4:30 pm
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोपड़ा पंचायत में हुए डबल मर्डर मामले को लेकर लोगों में रोष है। कोपड़ा पंचायत के लोगों ने मंगलवार को नूरपुर थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोपी के परिवार को भी पंचायत से बायकॉट करने की बात कही है। लोगों का कहना है आरोपी के परिवार को पंचायत में नहीं रहने देंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश पठानिया भी उपस्थित रहे। उन्होंने गुस्साए लोगों को संबोधित किया। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनको उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा।
बता दें कि कोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर दो में 31 जुलाई को दिन-दिहाड़े एक दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले अंकुश पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर कोपड़ा तहसील नूरपुर
उम्र 20 वर्ष ने पति-पत्नी की हत्या की है। अंकुश नशे का आदि था और अक्सर अजीबोगरीब हरकतें करता रहता था।
सोमवार दोपहर को हरनाम सिंह उम्र 73 वर्ष जो कि अपने खेत में अपनी पत्नी शकुन्तला देवी उम्र 70 वर्ष के साथ घास काट रहे थे। अचानक आरोपी अंकुश कुमार वहां आया और दराट के साथ दोनों पर हमला कर दिया। आरोपी ने इतनी जोर से दोनों पर वार किया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस नूरपुर के डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।