अगर आप बैंक में जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके जरिए कुल 42 पदों पर पोस्टिंग की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 42 रिक्तियों को भरा जाएगा।
अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वे Union Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट
www.unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जनवरी को शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 12 फरवरी, 2023 है।
इन पदों पर होगी भर्ती
चीफ मैनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
3 पद सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर)
34 पद मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 5 पद कुल: 42 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग-अलग हैं। मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है, जबकि अन्य पदों के लिए निर्धारित एक्सपीरिएंस भी जरूरी है। आयु सीमा भी सभी पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।
ये रहेगी फीस
आवेदनों की संख्या के आधार पर चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित सभी परीक्षाएं पास करनी होंगी। आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के लिए 850/- रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150/- रुपये है। पदानुसार आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में देखनी होगी।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/02/UNION-BANK.pdf" title="UNION BANK"]