Job Breaking : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती-जानें
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2023 11:13 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी) और असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
इन पदों के लिए 20 जनवरी 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं। बता दें कि रिसर्च ऑफिसर के तीन पद इकोनोमिक और सांख्यिकी विभाग में भरे जाने हैं।
इनमें एक पद एक्स सर्विसमेन, एक-एक एससी और ओबीसी के लिए आरक्षित है। असिस्टेंट आर्किटेक्ट का एक पद पीडब्ल्यूडी, असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी) और असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) का एक-एक पद मेडिकल एजुकेशन में भरा जाएगा।
जरूरी योग्यता एवं दिशा निर्देश की जानकारी विस्तृत विज्ञापन से प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत विज्ञापन जल्दी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने की है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news