नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार ने 10 महीने में प्रदेश को दस साल पीछे कर दिया यहां तक कि सरकार सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही है।
चुनावों के समय भी और अब भी सदन को गुमराह किया जा रहा है। जनता की मांग पर जन प्रतिनिधि के निवेदन पर संस्थान खोले गए लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना किसी कारण से सभी संस्थानों को बंद कर दिया।
1050 से ज़्यादा कार्यरत संस्थानों को एक दिन में डिनोटिफाई कर दिया गया। आज तक प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। ऐसा करके सिर्फ़ लोगों को दुःखी करने का काम किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब बद्दी-नालागढ़ है, लेकिन वहां पर बीडीओ का ऑफिस नहीं था, एसडीएम का ऑफिस नहीं था।
जन प्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर हमने बीडीओ और एसडीएम का ऑफिस खोला और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही उसे डिनोटीफाई कर दिया। इसके बाद जब बद्दी के विधायक और सीपीएस ने कहा कि बद्दी में बीडीओ और एसडीएम के ऑफिस नहीं हैं।