जयराम बोले - डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता पर आपदा में डाला बोझ
ewn24news choice of himachal 15 Jul,2023 1:36 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने अब आम लोगों पर बोझ डालने वाले निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बड़ा दिया है जिससे डीजल की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है। शिमला में अब डीजल 89.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है। जयराम ठाकुर कहा कि यह समय आपदाग्रस्त प्रदेश को राहत देने का है, आर्थिक बोझ डालने का नहीं। आपदा की इस घड़ी में सरकार अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करे क्योंकि डीजल के दाम बढ़ने से प्रदेश में महंगाई भी बढ़ेगी।
उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश के कारण आई आपदा से करोड़ रुपए की क्षति हुई है इसलिए सभी लोग आपदा की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। विधायकों ने अपनी एक महीने की सैलरी आपदा कोष में दे दी है और अधिकारी व कर्मचारी भी एक दिन का वेतन दे रहे हैं।
ऐसे में अब सरकार ने मजबूरी में डीजल पर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है जो कि चुनावों के वक्त में भाजपा ने 7 रुपए कम कर दिया था। अब सरकार ने वेट को बढ़ाकर 9.96% से 13.9% कर दिया है जो कि उत्तराखंड और हरियाणा से अभी कम है।