Breaking News

  • मंडी शहर में बढ़ी चोरी व मारपीट की घटनाएं, पुलिस ने लिया ये एक्शन
  • डीसी के निर्देश : पंचायतों में निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें अधिकारी
  • दिल्ली से शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुक्खू, भाजपा पर बोला जुबानी हमला
  • भाजपा ने नए मंडलों के गठन को बनाई समिति : त्रिलोक कपूर होंगे संयोजक
  • ज्वालामुखी में लोक निर्माण मंडल कार्यालय का विधायक संजय रत्न ने किया शुभारंभ
  • कांगड़ा : उचित मूल्य की दुकानों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
  • ज्वालामुखी : ध्योलुरु गांव में मधुमेह के प्रति जागरुक किए लोग
  • हिमाचल पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
  • सोलन : हरियाणा से जुड़े चिट्टे के तार, रामगढ़ से धरा मुख्य सप्लायर
  • पझौता : जानलेवा हमले के दोषी दो भाईयों को 5 वर्ष का कठोर कारावास और जुर्माना

मंडी एसपीयू के कार्य क्षेत्र में कटौती करने पर भड़के जयराम, जनआंदोलन की दे डाली चेतावनी

ewn24news choice of himachal 31 Aug,2023 8:31 pm

    बोले-सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद करने की साजिश

    शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के कार्य क्षेत्र में कटौती करने के मुख्यमंत्री के फैसले को बहुत ही निंदनीय और दुर्भावना युक्त बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक विश्वविद्यालय और नहीं खोल सकती है, इसलिए पूरे कि सरकार द्वारा खोले गए विश्वविद्यालय को बंद करने की साजिश कर रही है। सुक्खू सरकार एसपीयू मंडी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा एसपीयू के कार्य क्षेत्र से जिला चंबा, कांगड़ा के साथ-साथ आनी और निरमंड के कॉलेजों को बाहर करना मंडी विश्वविद्यालय के साथ उन जिलों की छात्रों के साथ भी धोखा है, जो उसमें पढ़ाई कर रहे थे।

    सरकार का यह फैसला हिमाचल प्रदेश के गरीब छात्रों का हक मारने का वाला है।
    हिमाचल : IAS अधिकारी के खिलाफ वायरल पत्र मामले के आरोपी को मिली जमानत

     

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा सर्व सुलभ हो इसलिए जिला मंडी में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की और शिमला से दूर पड़ने वाले जिलों के कॉलेजों को एसपीयू के साथ संबद्ध किया, जिससे छात्रों को शिमला तक दौड़ न लगानी पड़े। प्रशासनिक रूप से भी कार्य क्षेत्र बंट जाने से दोनों विश्वविद्यालयों पर भार कम हो जाएगा। इसका लाभ प्रदेश के छात्रों को मिला।

    कुल्लू, मंडी, चम्बा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति के छात्रों को शिमला तक का चक्कर नहीं लगाना पड़ता था। एसपीयू की वजह से इन क्षेत्र के छात्रों और उनके परिवारों को बहुत आसानी हो रही थी। छात्रों और उनके परिजनों को सैकड़ों किलोमीटर का सफर कम करना पड़ता था। इससे समय साथ खर्च में भी कमी आई थी। सरकार के इस दुर्भावनापूर्ण फैसले की वजह से हज़ारों छात्र और उनके परिजनों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
    हिमाचल में 6 HAS अधिकारी ट्रांसफर, SDM जवाली बदले-जानें पूरी डिटेल

    उन्होंने कहा कि जनहित के लिए संस्थाओं को सुचारू रूप से चलाना सरकार का काम है। इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई करने के बजाय सरकार अपना काम करे तो बेहतर होगा।

    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का काम है सरकारी संस्थाओं को चलाना। संस्थाओं की चलाने में आने वाली बाधाओं को दूर करना। सत्ता में आने के बाद से ही सरकार सिर्फ़ पूर्व सरकार द्वारा जनहित के लिए गए कामों को टारगेट कर रही है। पहले बदले की भावना से काम करते हुए हज़ारों की संख्या में संस्थानों को डेनोटिफाई कर दिया था। अब उन्हें खोल रही है।
    हिमाचल में 15 सितंबर तक बहाल होंगी बंद पड़ी सभी सड़कें, टारगेट फिक्स

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपना यह दुर्भावनापूर्ण फैसला वापस ले अन्यथा जनआंदोलन के लिए तैयार रहे।

     


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather