हमीरपुर : ITBP जवान दीपेश की सड़क हादसे में गई जान- डेढ़ माह पहले हुई थी शादी
ewn24news choice of himachal 09 Jan,2024 1:53 pm
सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जताया शोक
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के आईटीबीपी जवान की अरुणाचल प्रदेश में सड़क हादसे में जान चली गई है। जवान की 22 नवंबर को शादी हुई थी और 29 दिसंबर को ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था। पर भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। हाथों की मेहंदी उतरने से पहले ही जवान वीरगति को प्राप्त हो गया।
बता दें कि नादौन विधानसभा क्षेत्र की जलाड़ी पंचायत के गांव जजोली के दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार तीन साल पहले आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती अरुणाचल प्रदेश में थी। शादी के लिए दीपेश नवंबर माह में छुट्टी पर आया था। 22 नवंबर को दीपेश परमार की शादी थी। शादी के बाद 29 दिसंबर को ड्यूटी पर लौटा और ड्यूटी ज्वाइन कर फिर देश सेवा में जुट गया।
7 जनवरी के दिन दीपेश परमार के परमार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। ड्यूटी के दौरान दीपेश एक वाहन की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। दीपेश परमार को सेना अस्पताल से जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोनल अस्पताल तेजू रेफर कर दिया। पर उपचार के दौरान दीपेश की मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आईटीबीपी में तैनात जिला हमीरपुर के जजोली गांव के वीर सपूत दीपेश परमार के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को प्रदेश के इस वीर सपूत पर गर्व है।
दीपेश परमार की वीरता एवं शौर्य गाथा युगों-युगों तक सभी को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिरशांति और अत्यंत दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को हौसला प्रदान करने की प्रार्थना की है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news