IPS सतवंत अटवाल को सौंपा हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
ewn24news choice of himachal 02 Jan,2024 8:14 pm
शिमला। आईपीएस सतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
1996 बैच की IPS अफसर सतवंत अटवाल को कार्यकारी DGP लगाया गया है। सतवंत मौजूदा समय में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो और CID में ADGP का कार्यभार है।
साल 2023 में 23 जून से लेकर 13 जुलाई तक वह पहले भी हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं।
गौर हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के संजय कुंडू के सरकार ने डीजीपी के पद से हटा दिया है। संजय कुंडू अब आयुष विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं देंगे।
ये मामला कांगड़ा जिला के पालमपुर के कारोबारी निशांत कुमार शर्मा से जुड़ा हुआ है। उनका प्रॉपर्टी को लेकर अपने पार्टनर से विवाद है।
उनका आरोप है कि मामले को सुलझाने के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने उन पर दवाब डालने की कोशिश की। उन्हें पालमपुर डीएसपी, सहित डीजीपी दफ्तर से कई फोन कॉल्स की गई।
हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान हिमाचल हाईकोर्ट ने इसे लेकर फैसला सुनाया था। हिमाचल हाईकोर्ट ने डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पदों से हटाने के आदेश दिए थे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news