आईपीएस संजीव रंजन ओझा को DG जेल लगाया, ADG एपी सिंह भार मुक्त
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2023 1:49 am
शिमला। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा को हिमाचल सरकार ने DG जेल लगाया है। विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे ADG एपी सिंह को पद से भार मुक्त कर उन्हें एडवाइजर सिक्योरिटी प्रदेश सरकार न्यू दिल्ली के साथ एपीटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इससे पहले आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी के पास एटीपी का अतिरिक्त कार्यभार था। प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद करीब दो सप्ताह से उनकी विभाग में तैनाती नहीं हुई थी।
प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को यह निर्देश जारी किए हैं। संजीव रंजन ओझा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ओझा पांच साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे।
दो सप्ताह पहले उन्होंने ज्वाइनिंग दी है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वरिष्ठता सूची में ओझा सबसे ऊपर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि संजय कुंडू के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें डीजीपी बनाया जाएगा।