मैक्स अस्पताल, देहरादून में चल रहा इलाज
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं। साथ ही घुटने में भी चोट आई है। दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जा रहा है। यह जानकारी बीसीसीआई ने दी है।
बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे की शिकार हो गई है, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। यह हादसा रुड़की लौटते समय गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुआ। ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई। हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ पंत दुबई से लौटे थे और कार में सवार होकर घर जा रहे थे।