अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 मार्च है लास्ट डेट
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2023 12:57 pm
भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती 2023 में भाग लेने के इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन करें। अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च शाम पांच बजे तक है।
इसमें अविवाहित पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। इच्छु पुरुष और महिला आवेदक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष जरूरी है। 50 फीसदी अंक जरूरी हैं। 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
आयु सीमा की बात करें तो 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा 20 मई 2023 के आसपास आयोजित होनी प्रस्तावित है। इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा। अधिक जानकारी के लिए भारतीय वायुसेना की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।