Breaking News

  • सोलन : हरियाणा से जुड़े चिट्टे के तार, रामगढ़ से धरा मुख्य सप्लायर
  • पझौता : जानलेवा हमले के दोषी दो भाईयों को 5 वर्ष का कठोर कारावास और जुर्माना
  • ढलियारा : RTO फ्लाइंग स्क्वायड ने लगाया नाका, 50 हजार रुपए वसूला जुर्माना
  • हरिपुर : पौंग बांध विस्थापितों की समस्या को लेकर विधायक कमलेश ठाकुर ने कही ये बात
  • NIFT का दीक्षांत समारोह : शिमला की अनुष्का ने जीते तीन प्रमुख पुरस्कार
  • CPS मामले में हिमाचल सरकार को SC से राहत : विधायकों की सदस्यता नहीं होगी रद्द
  • हिमाचल की सुक्खू सरकार मनाने जा रही दो साल का जश्न और PWD मंत्री को नहीं जानकारी
  • प्रबोध सक्सेना बोले- हिमाचल में जो 50 साल में न हुआ वो हो रहा
  • मंडी : अग्निवीर भर्ती रैली में आज 636 युवाओं ने लिया भाग
  • हिमाचल में सूखी ठंड का कहर, शिमला में एक व्यक्ति की ली जान

मंडी में वन विभाग की खेलकूद स्पर्धा शुरू, 700 खिलाड़ी ले रहे भाग

ewn24news choice of himachal 28 Nov,2022 7:18 pm

    मंडी। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी नागरिकों को जीवन पर्यंत खेलों से जुड़े रहना चाहिए। यह उद्गार प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में वन विभाग की 23 वें राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इससे पहले प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण तथा मार्च की सलामी भी ली। वन विभाग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों कुलविंद्र, हंसराज, उषा, अंबिका तथा शालू शर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित की।

    हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

    अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं राज्य खेल नोडल अधिकारी नागेश गुलेरिया ने कहा कि खेलों से ओजस्वी एवं उदात स्वभाव विकसित होता है। इसके साथ ही सहजता तथा प्रतिस्पर्द्वा बढ़ने से लक्ष्य प्राप्त करने की भावना का निर्माण भी होता है। मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 13 वन सर्कल के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें पहली मर्तबा महिला वर्ग के टीम इवेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य भर से आए खिलाड़ियों के लिए लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया।

    प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में धर्मशाला के प्रदीप कुमार ने पहला, हमीरपुर के जतिन ने दूसरा, मंडी के कुलविंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से ऊंची कूद के ओपन पुरूष वर्ग में हमीरपुर के अंकुर ने पहला, चंबा के जतिन ने दूसरा तथा वन निगम के हरीश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद वेटरन वर्ग में डायरेक्शन ऑफिस के नरेश कुमार ने पहला तथा चंबा को दूसरा स्थान, मंडी के कमल सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। मार्च पास्ट में नाहन को पहला, मंडी को दूसरा तथा रामपुर तथा शिमला को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ।

    भाला फैंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में सोलन के सन्नी प्रथम व केवल राम दूसरे स्थान और हमीरपुर के विकास कौशल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, महिला ओपन भाला फैंक प्रतिस्पर्धा में मंडी की प्रिया ठाकुर प्रथम, रामपुर की उषा दूसरे व हमीरपुर की बबीता तीसरे स्थान पर रही है। भाला फैंक में पुरुष वैटर्रन वर्ग में वाइल्ड लाइफ के कर्मचारी देवी राम ने प्रथम स्थान, मंडी के कमल सिंह दूसरे और डारेक्षन ऑफिस के नरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।   इस अवसर पर भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कापटा, के तीरूमल, अजित ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
    ... तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी? 


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather