मनाली केस : छोटे से 3 फीट के बैग में फोल्ड करके डाला था युवती का शव
ewn24news choice of himachal 16 May,2024 2:38 pm
मध्य प्रदेश की निवासी थी युवती, आई थी घूमने
मनाली। हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के एक होटल में मध्य प्रदेश की युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती जिस युवक से साथ मनाली घूमने आई थी, उसने ही उसकी हत्या कर शव को छोटे से तीन फीट के बैग में फोल्ड कर डाला था। वारदात के बाद शव बैग में डालकर भागने की फिराक में था।
दूसरी तरफ, होटल प्रबंधकों की बड़ी लापरवाही मामले में सामने आई है। होटल में युवक और युवती की एंट्री सही ढंग से नहीं लिखी गई थी और सीसीटीवी कैमरे भी नहीं चल रहे थे। अगर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाता तो मामले की सुलझा पाना काफी ही मुश्किल हो जाता।
एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस से बुधवार शाम करीब 7 बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली। सूचना थी कि कोई व्यक्ति भारी बैग लेकर टैक्सी में बैठने की कोशिश कर रहा है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। लोगों के पूछने पर वह फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद एसएचओ मनाली की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी मनाली भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम ने जब बैग को खोला था तो एक छोटे से तीन फीट के बैग में युवती के शव को फोल्ड करके रखा था। युवती की पहचान मध्य प्रदेश निवासी के तौर पर हुई। एसपी कुल्लू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रात करीब 9 बजे वह भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड केस था। क्योंकि पुलिस को कुछ पता नहीं था कि युवती के साथ कौन व्यक्ति ठहरा था और वह कौन था। इसका कारण यह था कि होटल के रजिस्टर में उनकी एंट्री सही ढंग से नहीं की गई थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी का निरीक्षण किया तो वह चल नहीं रहे थे।
मामले में टीम का गठन किया गया व लोगों की जानकारी और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। मामले में जांच जारी है।
वहीं, एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने होटल व्यवसायियों से भी अपील की है कि होटल में ठहरने वाले लोगों की सही ढंग से एंट्री की जाए। उनके आईडी कार्ड लेकर ही उन्हें कमरा दिया जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में चलती हालत में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस भी होटलों का निरीक्षण कर जांच करेगी।