कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मची हुई है। बाढ़ के चलते कई लोग जगह-जगह फंस गए हैं। अब तक कुल्लू जिला के कसोल इलाके में फंसे करीब सैकड़ों लोगों को निकाला जा चुका है। रास्ते में ढूनखरा नामक स्थान पर भारी भूस्खलन हो रहा है और कसोल -भुंतर सड़क को साफ़ करने के लिए दो मशीनें 24 घंटे तैनात की गई हैं।
जिला प्रशासन की एक टीम कसोल पहुंच चुकी है। मनाली से अब तक 2737 वाहनों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और रामशिला में उन्हें भोजन वितरित किया जा रहा है। कसोल में और भी पर्यटक फंसे हुए हैं। पुलिस उनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है।
मनाली से कुल्लू - मंडी के लिए सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है। मनाली से वाहनों को वाया left bank होते हुए अरछन्डी, अरछन्डी से राईसन फिर Right bank होते हुए कुल्लू से बजौरा और कण्डी कटोला होते हुए मण्डी भेजा जा रहा है
बंजार-जीभि सड़क भी यातायात के लिए बहाल कर दी गयी है। वाहनों को जीभि -बंजार होते हुए औट, औट से पंडोह और गोहर - चैलचौक होते हुए सुन्दरनगर भेजा जा रहा है।