HRTC ड्राइवर यूनियन एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देगी
ewn24news choice of himachal 12 Jul,2023 2:18 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से तबाही मची हुई है। मूसलाधार बारिश से प्रदेश के अंदर करोड़ों का नुकसान हुआ है जबकि कई लोगों को इस आपदा में जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे में HRTC ड्राइवर यूनियन ने एक दिन की सैलरी आपदा राहत कोष में देने का फैसला लिया है।
HRTC ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। संकट की इस घड़ी में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है।
HRTC ड्राइवर यूनियन ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन में चार हजार के करीब ड्राइवर हैं, जो इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं।