चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी HRTC बस, 40 यात्री थे सवार
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 7:28 pm
चालक सहित 5 घायल, पतलीकूहल अस्पताल में भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर 14 मील के पास बस पलट गई। बिलासपुर डिपो की ये बस मनाली से दिल्ली जा रही थी। हादसे में चालक समेत 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पतलीकूहल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
थाना प्रभारी पतलीकूहल लखनपाल ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। तेज बारिश हो रही थी। जैसे ही बस 14 मील पहुंची तो लिंक रोड से एक कार आई, जिसने अचानक कट मारा। उसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने भी कट मारा और बस साइन बोर्ड से टकराकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में चालक प्रदीप, परिचालक राज कुमार, धीरज शर्मा निवासी कांगड़ा, भागी देवी, कारजू देवी निवासी कुल्लू व भगवती देवी निवासी लगवैली घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और घायलों का कुशल क्षेम जाना।