HPSSC : नौकरी के लिए करना होगा इंतजार, सभी भर्ती प्रक्रियाएं स्थगित
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2022 5:36 pm
सरकार ने आगामी आदेश तक की स्थगित
हमीरपुर। सरकारी नौकरी को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब नौकरी के लिए इंतजार करना होगा। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक होने के बाद सुक्खू सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।
सरकार ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया है। सभी चल रही और लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। आगामी लिखित परीक्षाएं और मूल्यांकन प्रक्रियाएं स्थगित हो गई हैं।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के कामकाज को निलंबित करने के बाद सरकार ने एडीसी कम एडीएम हमीरपुर को HPSSC में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात किया है। वह अपने पद से अतिरिक्त रूप से ये कार्यभार देखेंगे। आयोग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और डिप्टी सेक्रेटरी को भी हटा दिया गया है। इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इन्हें पर्सनल (पूल) विभाग को रिपोर्ट करनी होगी। पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित कर दिया गया है।