हिमाचल में इलेक्शन कानूनगो, एक्सटेंशन ऑफिसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2023 8:19 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इलेक्शन कानूनगो, एक्सटेंशन ऑफिसर व कंपनी कमांडर/सीनियर इंस्ट्रक्टर/स्टोर ऑफिसर/सेंटर कमांडर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
इन पदों के लिए 27 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि इलेक्शन कानूनगो और एक्सटेंशन ऑफिसर के पद हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेस एग्जामिनेशन 2023 के आधार पर भरी जाएंगी।
इलेक्शन विभाग में इलेक्शन कानूनगो के 15 पद भरे जाने हैं। इसमें 9 अनारक्षित हैं। तीन एससी, ईडब्ल्यूएस के लिए दो पद आरक्षित हैं। अनारक्षित (डब्ल्यूएफएफ) के लिए एक पद आरक्षित होगा।
एक्सटेंशन ऑफिसर के 9 पद उद्योग विभाग में भरे जाने हैं। इनमें 6 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए दो और एससी के लिए एक पद है।
कंपनी कमांडर/सीनियर इंस्ट्रक्टर/स्टोर ऑफिसर/सेंटर कमांडर के पद स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेज मूल्यांकन के आधार पर भरे जाएंगे। यह चार पद होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस विभाग में भरे जाएंगे।
इन पदों में दो पद अनारक्षित हैं। एक-एक पद एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है। आवेदन हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।
जरूरी योग्यता और दिशा निर्देश विस्तृत विज्ञापन में पढ़ सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन जल्द आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने की है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news