शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 46 के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 अक्टूबर 2023 को वेटरनरी ऑफिसर के 56 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 अक्टूबर 2023 को वेटरनरी ऑफिसर के 56 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पदों को भरने के लिए 25 फरवरी 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT आयोजित किया था। 25 मई 2024 को रिजल्ट घोषित किया था।
इसमें 117 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 10 जून से 15 जून 2024 तक आयोजित किया गया। पर्सनैलिटी टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें 46 पद भरे गए हैं। 10 पद खाली रह गए हैं।
सात पर अनारक्षित एक्स सर्विसमैन, एक पद अनारक्षित वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन, एससी एक्स सर्विसमैन और एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक-एक पद है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव ने की है।