HPPSC Breaking: असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस का रिजल्ट आउट
ewn24news choice of himachal 08 May,2023 6:22 pm
आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम किया घोषित
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर पॉलिटिकल साइंस (Assistant Professor College Cadre Political Science) के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 151 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए हैं।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस के पद भरने के लिए 29 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पदों को भरने के लिए 4 दिसंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। आज स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 151 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) के सचिव डीके रतन ने की है।
वहीं, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के पदों को होने वाले पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करके ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सत्यापन फॉर्म और निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें। साथ ही उक्त पत्र में बताई गई तारीख और समय पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
उम्मीदवार ई-कॉल लेटर के साथ संलग्न निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और निर्देशों में बताए अनुसार सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाएं। उम्मीदवारों को किसी भी अन्य मोड से कोई कॉल लेटर अलग से नहीं भेजा जाएगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के बाद 21 फरवरी से 24 फरवरी तक मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने 27 अप्रैल को घोषित किया था। इसमें 62 अभ्यर्थियों का चयन पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हुआ है।