हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट निकाला
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 11:25 pm
असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडऱ जूलॉजी का परिणाम घोषित
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जूलॉजी (Assistant Professor College Cadre Zoology) के ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। इसमें 75 अभ्यर्थियों को पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जूलॉजी के पदों पर 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इन पदों को भरने के लिए 26 मई 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद आज यानी वीरवार को रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।