असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर जियोग्राफी का परिणाम घोषित
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जियोग्राफी के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 40 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। पर्सनैलिटी टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल 13 मार्च है।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जियोग्राफी के पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 29 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। 29 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। आज रिजल्ट निकाल दिया है।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जियोलॉजी के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। इन चार पदों पर 29 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। 21 नवंबर को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। 9 फरवरी को रिजल्ट निकाला था। इसमें 20 सफल घोषित किए थे। 27 और 28 फरवरी को पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित किया था।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">