शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर कॉमर्स के ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये पद भी उच्च शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।
इन पदों पर 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 21 मई 2023 को आयोजित किया था। आज स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
वहीं, इससे पहले हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जूलॉजी (Assistant Professor College Cadre Zoology) के ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट भी घोषित किया है। यह पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं।
इसमें 75 अभ्यर्थियों को पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जूलॉजी के पदों पर 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इन पदों को भरने के लिए 26 मई 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था।
स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद आज यानी वीरवार को रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।