HPBose : DElEd काउंसलिंग स्थगित, बोर्ड ने नई तिथि भी की घोषित
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 7:33 pm
खराब मौसम के मध्यनजर लिया फैसला
धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने DElEd CET 2023 सत्र 2023-2025 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। काउंसलिंग 21 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक आयोजित होनी थी।
अब काउंसलिंग 28 अगस्त से 5 सितंबर तक सुबह 10 बजे आयोजित करवाई जाएगी। मैरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिबार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचे।
अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथि वार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचे। अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फॉर्म को भरकर तथा समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र. कैटेगरी/कैटेगरी, मूल निवास प्रमाण पत्र व अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इन की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
बता दें हिमाचल में भारी बारिश से विभिन्न स्थानों/मार्गों पर भूस्खलन होने के कारण संपर्क मार्ग अवरूद्ध होने तथा संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न की परिस्थितियों के दृष्टिगत बोर्ड ने यह फैसला लिया है।