हिमाचल में इन स्कूलों की तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा की डेटशीट जारी
ewn24news choice of himachal 03 Nov,2023 12:54 pm
28 नवंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षाओं को नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी और 6 दिसंबर को समाप्त होंगी। परीक्षाएं सुबह के सत्र में 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
तीसरी और 5वीं कक्षा की परीक्षा 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। तीसरी कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। 29 को पर्यावरण शिक्षा, 30 को हिंदी और 1 दिसंबर 2023 को गणित का पेपर होगा। 5वीं कक्षा का पहला पेपर 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 को पर्यावरण शिक्षा और 1 दिसंबर को गणित का पेपर होगा।
8वीं कक्षा की परीक्षा 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेंगी। 8वीं कक्षा का पहला पेपर 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 30 को संस्कृत, 1 दिसंबर को गणित, 2 को हिंदी, 4 को कला(ड्राइंग, चित्रकला और अप्लाईड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू, 5 दिसंबर को विज्ञान और 6 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू के प्रश्न पत्र स्कूल स्वयं तैयार कर परीक्षा लेंगे।