HPBose: 10वीं और 12वीं के इन छात्रों को स्पेशल चांस, फरवरी में होंगे पेपर
ewn24news choice of himachal 28 Jan,2023 5:45 pm
परीक्षा का संचालन प्रदेश के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों में होगा
धर्मशाला।हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडिकल ग्राउंड या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से किसी विषय की परीक्षा नहीं दे पाने वाले नियमित परीक्षार्थियों को विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान करने का फैसला लिया है।
बता दें कि 10वीं और 12वीं के ऐसे नियमित परीक्षार्थी जो टर्म एक (सितंबर/अक्टूबर 2022) व विशेष अवसर नवंबर/ दिसंबर 2022 की परीक्षा में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने, मेडिकल ग्राउंड या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के तहत परीक्षा नहीं दे पाए हैं को ऐसे विषय में जिनमें वे अनुपस्थित रहे हैं, विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान किया गया है। परीक्षाएं प्रातकालीन सत्र में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक होंगी।
10वीं (नियमित) और 12वीं (नियमित) की परीक्षा 10 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के अनुसार परीक्षा का संचालन प्रदेश के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों में प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक के समन्वयन में होगा। परीक्षा केंद्रों की सूची अलग से जारी होगी। परीक्षा सामग्री बोर्ड (HPBose) द्वारा प्रतिनियुक्त संवाहक के माध्यम से परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आरंभ तिथि से एक दिन पहले पहुंचा दी जाएगी। बोर्ड (HPBose) द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी/कर्मचारी परीक्षा संचालन के लिए सहायक समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे तथा परीक्षाओं के संचालन की सारी औपचारिकताएं पूर्ण करेंगे।
10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म एक परीक्षा के ऐसे छात्र जोकि अपनी प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षाएं खेल प्रतियोगिता में भाग लेने या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के तलते नहीं दे पाए हैं की प्रैक्टिकल परपीक्षाएं उपरोक्त तिथियों के दौरान ही सुविधा अनुसार आंतरिक रूप से स्थल पर प्रश्न सैट करके संबंधित विद्यालय में आयोजित करवाई जाएंगी। परीक्षा संचालन के दौरान समस्त स्टॉफ के साथ छात्रों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। छात्रों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी।