HPBOSE : बोर्ड परीक्षाओं से पहले इन छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, दी ये राहत
ewn24news choice of himachal 24 Feb,2024 1:35 pm
धर्मशाला। हिमाचल में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इससे पहले परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के ध्यान में आया है कि बहुत से परीक्षार्थी जो कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं, किन्हीं कारणों से अपने गृह क्षेत्र में वापस नहीं आ पाए हैं। उनके अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने में समस्या आ रही है।
बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड को संपर्क कर सकते हैं तथा वे जिस स्थान में फंसे हैं उनकी परीक्षा लेने का प्रबंध वहीं के नजदीकी परीक्षा केंद्र में किया जाएगा।
ऐसे परीक्षार्थियों का विवरण यदि केंद्र समन्वयक, अधीक्षक तथा उप अधीक्षक के संज्ञान में आता है तो वह बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान कर दें। बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक होगी वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी।