HPBose : टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी TET के ए़डमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 2:54 pm
25 जून को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित होगी परीक्षा
धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी (LT) टैट (TET) के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET(JUNE-2023) में जाकर अपना Application Number और Date Of Birth डालकर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी टैट 25 जून को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल में 8278 अभ्यर्थियों के लिए 64 और एलटी में 3944 अभ्यर्थियों के लिए 39 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।