केंद्र सरकार से पैसा मिलते ही किया जाएगा भुगतान
शिमला। सरकारी उपक्रम हिमफेड और HPMC द्वारा मंडी मध्यस्थता योजना (MIS) के तहत बागवानों से खरीदे गए उनके सेब के पैसों का भुगतान अभी तक सरकार नहीं कर पाई है। बागवान सरकार से पेंडिंग पेमेंट को जारी करने की मांग कर रहे हैं।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि एमआईएस का आधा पैसा केंद्र सरकार देती है और आधा पैसा प्रदेश सरकार वहन करती है। केंद्र से पैसा मिलते ही प्रदेश सरकार बागवानों के एमआईएस के पैसों का शीघ्र भुगतान करेगी।